Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

यातयात माह के समापन सम्मानित एवं पुरस्कृत हुए छात्र- छात्राएं

बस्ती।यातायात माह नवम्बर वर्ष 2020 समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना की मौजूदगी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में किया गया तथा श्रीमती मानवी सिंह (अध्यापिका जी0 जी0 आई0 सी0) द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया जहां राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी जनपद बस्ती के छात्र/छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं मोमेन्टो का वितरण किया गया । जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा यातायात माह के तहत आम जनमानस/बच्चो को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करने , सुरक्षित वाहन ड्राइविंग, दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने, कार ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट बाँधने व तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर/ यातायात गिरीश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ,प्रज्ञान निरीक्षक आलोक सिंह, प्रभारी यातायात कामेश्वर सिंह ,यातायात उपनिरीक्षक अशोक सिंह ,सहायक उ0नि0 मो0सईद जनपद के समस्त थाना प्रभारी व यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

यातायात नियमो का अनुपालन न करने वालो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत थानो द्वारा की गई कार्यवाही के अन्तर्गत प्रथम ,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले थाना निम्नवत हैः-

1.थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती – प्रथम स्थान

2.थाना कोतवाली जनपद बस्ती-द्वितीय स्थान

3.थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती-तृतीय स्थान

उप निरीक्षको द्वारा किये गये चालानो में उ0नि0 मोतीलाल प्रभारी चौकी इन्चार्ज रोडवेज थाना कोतवाली को प्रथम स्थान , उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव थाना पुरानी बस्ती द्वितीय स्थान व उ0नि0 इन्द्रभूषण सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली तृतीय स्थान प्राप्त किया गया, जिन्हे मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

यातायात माह नवम्बर वर्ष 2020 समापन समारोह कार्यक्रम में राजकीय कन्या इण्टर कालेज,बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी जनपद बस्ती के छात्र/छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को 1000-1000 रू0 नगद पुरस्कार पुरस्कृत किया गया तथा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

यातायात माह नवम्बर वर्ष 2020 समापन समारोह कार्यक्रम में व्यापार मण्डल,रोटरी क्लब,पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे तथा जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा मोमेन्टो प्रदान किया गया।