Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

मनाया गया देव दीपावली का पर्व

बस्ती।परशुरामपुर विकास क्षेत्र के मखौड़ा धाम में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली पर्व का आयोजन किया गया । जिसमें 5100दीप जलाकर देव दीपावली धूम धाम से मनायी गयी ।पर्व की शुरुवात दशरथ महल अयोध्या व राम जानकी मंदिर के महंथ बिन्दुगद्दाचार्य देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी ने दीप जलाकर किया ।कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू धर्म में काफी महत्व बताया गया है। इस दिन कार्तिक का पुण्य महीना समाप्त होता है। धार्मिक आस्था है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता दीपदान करते हैं। इसलिए इस दिन को देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है । कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। धर्म नगरी काशी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पवित्र नदियों के किनारे पूजन व दीपनदान जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।इस सूर्यनारायण वैदिक, शिवकुमार गुप्ता,नक्षत्र बली पांडेय,माता प्रसाद पांडेय ओपी सैनी,वीरेंद्र मिश्रा महेश ,देवव्रत तिवारी,राममणि पाठक, बब्बू पाठक,रक्षा राम शर्मा,राजेश मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

“कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला , हुआ स्नान पूजन अर्चन”

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को परशुरामपुर क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर नदी किनारे बने घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर पूजन अर्चन कर दान आदि कार्य सम्पन्न किये। मखौड़ा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भोर से ही श्रद्धालु पवित्र मनोरमा में स्नान कर रामजानकी मन्दिर में पूजन अर्चन दर्शन आदि किया साथ ही क्षेत्र के कुसमौर घाट , नागपुर सम्मय माता मंदिर के पास , टेढ़ाघाट , श्रवण घाट सहित अन्य घाटों पर मनोरमा नदी में लोगो ने स्नान ध्यान कर पूजन अर्चन किया।