Sunday, April 28, 2024
बस्ती मण्डल

परिषदीय विद्यालयों से पढ़े बच्चे अनेक क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं-कीर्ति सिंह

मुंडेरवा/बस्ती।(राम प्रीत वरुण) कन्या प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करके कक्षा 5 के छात्रों का विदाई किया गया। इस अवसर पर सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की भी सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए रैली भी निकाली गई।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मुंडेरवा कीर्ति सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है और जिस तरह से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा बालक बालिकाओं के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों से पढ़े बच्चे अनेक क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि आवश्यकता इस बात का है कि अभिभावक बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान बस्ती जनपद के मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनका आत्मबल मजबूत होता है। कहा कि सभी कक्षाओं में मेधावी तीन बच्चों को चिन्हित करके सम्मानित किया जाना निसंदेह प्रधानाध्यापक का सरहनीय पहल है। उन्होंने मतदाताओं से जागरुक होकर आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मताधिकार का प्रयोग करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए शत् प्रतिशत मतदान होना चाहिए। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक उमाकांत शुक्ल ने कहा की निसंदेह कार्यक्रम विभाग के पहल पर आयोजित किया जा रहा है और ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के साथ ही साथ अभिभावकों से भी संपर्क विद्यालय परिवार का बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नए शैक्षिक सत्र में 06 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में ही कराए। क्योंकि वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालय गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने समस्त आगुन्तकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। श्री शुक्ल ने आगामी लोकसभा चुनाव में पहले मतदान फिर जलपान के नारें के साथ मतदान करने की अपील की। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के इकाई बनकटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हृदय विकास पांडेय, कोषाध्यक्ष मक्खनलाल, एआरपी वंश राज, खुर्शीद आलम, दुर्गेश सोनी, अर्चना गुप्ता, श्रीमती छाया जायसवाल, माया देवी, कौशलेंद्र पांडेय, अर्जुन गुप्ता, गुलाब चंद, कमलावती सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी व कवि राकेश राही ने किया।