Tuesday, May 21, 2024
बस्ती मण्डल

सदैव याद किये जायेंगे बाबा साहब- राम प्रसाद चौधरी

बस्ती । शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, योगदान पर विस्तार से चर्चा किया। इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी को लोकसभा 61 का प्रभारी और राष्टीय सचिव बनाये जाने और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने बाबा साहब को नमन् करते हुये कहा कि बाबा साहब हमेशा लोगों को साथ लेकर चले, इसीलिए उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा बन सका। उनका मानना था कि व्यक्ति की तरक्की में सभी का साथ होता है, इसलिए उसे लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बाबा साहब खुद की क्षमताओं पर यकीन रखते थे, उनका मानना था कि अगर व्यक्ति को खुद पर भरोसा है तो वो बड़े से बड़ा काम भी आसानी से कर सकता है। उन्होने कठिन परिवेश में समाज निर्माण के दायित्वों को बखूबी निभाया। नयी पीढी को बाबा साहेब से प्रेरणा लेना चाहिये।
सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, ने कहा कि बाबा साहब का बचपन काफी संघर्ष भरा था, लेकिन उन्होंने हर परिस्थिति का डटकर सामना किया और अपनी शिक्षा को पूरा किया। ये बाबा साहब की काबिलियत ही थी कि उन्होंने 32 डिग्रियां हासिल की, इतना ही नहीं डॉक्टरेट की डिग्री उन्होंने विदेश से ली, इसके बाद दलितों के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया। उन्होने भारत के संविधान निर्माण का श्रेय है। उनका व्यक्तित्व विरोट है, उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जावेद पिण्डारी, सिद्धेश सिन्हा, रविन्द्र यादव, मो0 सलीम, रजनीश यादव, रामशंकर निराला, संजय गौतम, राजपाल चौधरी, कक्कू शुक्ल, रामकृपाल यादव, गुलाब सोनकर, अरविन्द सोनकर, रन बहादुर यादव, राजेन्द्र चौधरी, जोखूलाल यादव, रामभवन यादव, शकुन्तला चौरसिया आदि ने सम्बोधित करते हुये बाबा साहब के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य रूप से समीर चौधरी, अंकुर वर्मा, रामशव्द यादव, गुलाम गौस, राजू सिंह, विनोद चौधरी, रिन्टू यादव, राजेश यादव, सुरेश सोनकर, डब्लू सोनकर, गौरीशंकर यादव, भोला पाण्डेय, अब्दुल कलाम, युनूस आलम, इकबाल अहमद ‘काजू’ राजेन्द्र गुप्ता, कन्हैया सोनकर, अरविन्द यादव, रजवन्त यादव, तूफानी यादव, कल्लू मोदनवाल के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।