Thursday, May 16, 2024
बस्ती मण्डल

संचालित संबिलयन विद्यालय शोभनपर के सेवानिवृत्त शिक्षकों का बिदाई समारोह सम्पन्न

तबरेज आलम महादेवा/ बस्ती: विकास खण्ड बनकटी क्षेत्र के बोकनार न्यायपंचायत मे संचालित संबिलयन विद्यालय शोभनपर के प्रधानाध्यापक के सेवा निवृत्त होने पर सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलराई के विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

विकास खण्ड बनकटी क्षेत्र में संचालित संबिलियन विद्यालय शोभनपार के प्रधानाध्यापक मुहम्मद इस्तियाक 31मार्च 2024 को शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त हो जाने के बाद सोमवार को बोकनार न्यायपंचायत के शिक्षकों द्वारा धूम-धाम से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे खण्ड शिक्षा अधिकारी, सेवा निवृत्त अध्यापक और शिक्षकों ने पहुंच कर उनको माल्यार्पण कर अंगवस्त्र, कलम और डायरी देकर उनको सम्मानित किया।

इस मौके पर मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि विदाई से सुख और दुःख दोनों की अनुभूति होती है। लेकिन समयानुसार यह अवशक भी होती। जब हम किसी विभाग से सेवा निवृत्त होकर अपने परिवार और समाज में पहुंचते है। तो भी हमे लोगो के सेवा का अवसर मिलता है। हमे लोगों को अच्छी शिक्षा देकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहिए।
इस समय शिक्षक अभय यादव ने कहा
कि हम शिक्षकों को मुहम्मद इस्तियाक से प्रेरणा लेकर समय के महत्व और अपने कर्तव्यों को समझते हुए।अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। तथा बच्चों संस्कारित शिक्षा देना चाहिए।
चंद्र प्रकाश यादव ने कहा गुरु का पद गरिमामई होता है।इसे सभी शिक्षक बंधुओ को समझते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
इस मौके पर मोहम्मद इकबाल, बृजलाल यादव, जगदीश चौधरी, शिवकुमार गुप्ता, शिवप्रसाद, अशोक कुमार मौर्या, अशोक कुमार मौर्या, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर गुप्ता, मक्खन लाल, हेमंत कुमार, दीपक पांडे, राकेश कुमार, वंशराज गुप्ता, संदीप चौधरी, शुभम पांडे, आशुतोष पांडे सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।