मूर्ख दिवस पर होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न
वाराणसी । वाराणसी में लोको पायलट तथा ट्रेन मैनेजर लाबी के समक्ष होली मिलन तथा मूर्ख दिवस कार्यक्रम आज कुशल पूर्वक सम्पन्न हुआ।
सभी CLI, रनिंग स्टाफ तथा एरिया/BSB के साथ ही Chief health inspector श्री राकेश कुमार रोशन पाठक, बुकिंग पर्यवेक्षक श्री सुभाष श्रीवा. तथा काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच के श्री अशोक श्रीवास्तव भुल्लकड़, मुनिंद्र कुमार पाण्डेय मुन्ना, धानापुरी जी तथा टीकाराम शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश कुमार अग्निहोत्री ने की। संचालन कवि
मुन्ना नेकिया। होली मिलन कार्यक्रम के
संयोजक श्री राम प्रकाश पाण्डेय तथा सुधीर कुमार ने शामिल सभी आगन्तुकों का स्वागत अबीर गुलाल लगाकर किया तथा धन्यवाद प्रकट किया।
शिव कुमार पाल, रमेश कुमार सिंह तथा प्रतापगढ़ से पधारे LPM श्री दिनेश कुमार पाण्डेय की उपस्थिति दमदार रही।