Tuesday, May 14, 2024
बस्ती मण्डल

बेहतर शिक्षा के साथ छात्रो को अनुशासित बनाए रखना ही जीवीएम की प्राथमिकता है-संतोष सिंह

बस्ती। जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल मे वार्षिक अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। तथा मेधावी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद गुप्ता (वरिष्ठ चिकित्सक) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ समाज में जीवन जीने का और सामाजिक दृष्टिकोण से खुद को समाज में अच्छा व्यवहार करने का भी ज्ञान दिया जाना जरूरी है। जीवीएम कान्वेंट स्कूल में बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा दिया जाता है जिससे बच्चों का भविष्य निखर रहा है।

डॉ निकिता आनंद ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि आप कल के भविष्य हैं आप अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें।

प्रबंधक संतोष सिंह ने परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी साल भर की पूरी फीस माफ विद्यालय की तरफ से माफ कर दिया जाता है तथा उन्हें यूनिफॉर्म दे कर सम्मानित किया जाता है तथा विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों की आधी फीस माफ रहती है।

उन्होंने कहा कि आज इंग्लिश मीडियम स्कूल अपनी मातृभाषा को उपेक्षित कर रहे है तो वही हमारे विद्यालय में अग्रेजी के साथ हिन्दी उर्दू एवं संस्कृति जैसे विषयों में बच्चों को पारंगत किया जा रहा है। विद्यालय छात्रो को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करा रहा है।

परीक्षाफल में कक्षा प्लेवे की यशस्वी उपाध्याय प्रथम स्थान,कक्षा बेबी के अभिषेक कसौधन एवं शिवानी प्रथम स्थान, कक्षा एल.के.जी. के मोहम्मद अजहान प्रथम स्थान, कक्षा यू.के.जी. के फातिमा मोहम्मद सलीम प्रथम स्थान, कक्षा प्रथम के शिफा खातून एवं अहम यादव प्रथम स्थान, कक्षा द्वितीय के सौरभ कुमार एवं मीनाक्षी शर्मा ने प्रथाम स्थान, कक्षा तृतीय के आदित्य चौधरी एवं खुशबू चौधरी ने प्रथम स्थान, कक्षा चतुर्थ के आकृति त्रिपाठी एवं हनि मिश्रा ने प्रथम स्थान,कक्षा पंचम केसरिया त्रिपाठी एवं शाश्वात पांडे ने प्रथम स्थान, कक्षा छाठवीं के रोशनी यादव एवं प्रयत्न गुप्ता ने प्रथम स्थान, कक्षा सातवीं के प्रियेश मिश्रा एवं स्निग्धा सिंह ने प्रथम स्थान, कक्षा आठवीं के स्वर्णिमा त्रिपाठी एवं आदर्श चौधरी ने प्रथम स्थान,कक्षा नौवीं के अभिनव वर्मा एवं ग्यारहवीं के अंशिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्राइमरी वर्ग में कक्षा द्वितीय के सौरभ कुमार और जूनियर वर्ग में आठवीं की स्वर्णिमा त्रिपाठी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व मेधावी छात्र प्रथम गौड़ एवं प्रियांशी को भी स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह ने अतिथियों अभिभाबको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे मिट्टी के समान होते है शिक्षक कुम्हार के समान जिस तरह उन्हें पढ़ाया या सिखाया जाएगा उसका अनुसरण करेंगे।

इस अवसर पर राकेश, राजेश, निर्मल, शैलेंद्र ,सुधांशु ,विजय गुप्ता ,प्रिंस ,गिरीश ,चंद्र , निगहत, निधि ,रुबीना ,वंदना, रीता, नम्र, अनन्या, मीनाक्षी, हिना, रागिनी, अनीता, समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।