Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

चाइल्ड लाइन के बच्चों ने अधिकारियों को बांधा दोस्ती का बैण्ड

बस्ती । सोमवार को चाइल्ड लाइन 1098 दोस्ती सप्ताह और बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन एवं अन्य छात्रों ने निदेशक अम्बुज कुमार यादव के साथ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव, पीआरओ नारायण लाल श्रीवास्तव, हेमंत सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के साथ ही सभी सदस्य, बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह आदि को दोस्ती का बैण्ड बांधकर अपनी सुरक्षा का आश्वासन मांगा।
निदेशक अंबुज कुमार यादव ने उच्चाधिकारियों को बताया कि प्रति वर्ष दोस्ती सप्ताह में चाइल्ड लाइन में रहने वाले एवं अन्य स्कूली छात्र, मलिन बस्तियों के बच्चे अधिकारियों को दोस्ती का बैंड बांधते हैं। चाइल्ड लाइन शून्य से 18 वर्ष के बच्चों की मदद करता है। घर से भागे हुये बच्चे, लावारिश बच्चे, उनकी चिकित्सा, सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करता है। अधिकारियों ने बच्चों से बैंड बधवाते हुये कहा कि संकट के समय वे अभिभावक की तरह उनकी मदद करेंगे। पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रेरक मिश्र एवम् अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ अपना अमूल्य समय बिताया और बच्चों बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिष्ठी यादव , उत्कर्ष यादव, दृश्य ज्योत्सना, पारी, पीहू, सबानो, विनीत कुमार, ममता, गोलू, राधिका आदि ने दोस्ती का बैंण्ड बांधा। चाइल्ड लाइन के निदेशक अम्बुज कुमार यादव, कोआर्डिनेटर चंदन शर्मा, अभिनव कुमार, प्रीति वर्मा, प्रियंका चौधरी, अभिनव चौधरी आदि शामिल रहे।