Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

दलित के अपहरण, हत्या मामले में बहुजन मुक्ति पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती । सोमवार को बहुजन मुक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष बुद्धेश राना के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओें के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि परसुरामपुर थाना क्षेत्र के रोहदा गांव में दलित राजाराम के अपहरण और हत्या मामले में पुलिसकर्मी सुरेन्द्र कुमार वर्मा के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाया जाय। पुलिस मामले में लीपापोती कर हत्या के मामले में दुर्घटना में बदलकर रफा दफा कर देना चाहती है। बताया कि दलित अनीता देवी पत्नी गुलाब चन्द ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर अपने ससुर राजाराम के अपहरण और हत्या मामले में पुलिसकर्मी सुरेन्द्र कुमार वर्मा के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया था किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि पुलिसकर्मी सुरेन्द्र कुमार वर्मा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी न की गई तो बहुजन मुक्ति पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी।
ज्ञापन देने के बाद बुद्धेश राना ने बताया कि परसुरामपुर पुलिस दलित राजाराम के अपहरण और हत्या मामले को उलझा रही है और पीड़ित परिवार पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में राम सुमेर यादव, ठाकुर प्रेमनन्दबंशी, सूरज कुमार, शिवकुमारी, गुलाब चन्द्र, मंसूरा देवी, उर्मिला देवी आदि शामिल रहे।