Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

डिजिटलीकरण का किया विरोध प्रदर्शन

बनकटी/ बस्ती(वकील अहमद सिद्दीकी) उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के निर्देशानुसार विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को अपने निजी सिम एवं डाटा से पंजिकाओं की डिजिटलीकरण एवं ऑनलाइन उपस्थितआदेश के विरुद्ध शांतिपूर्ण ढंग से 01 से0 5 मार्च तक विद्यालयों पर रहकर शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षण कार्य करते हुए इस आदेश के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 18 सूत्रीय शिक्षकों की मांग को लेकर के अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बृहद रूप से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपा जाएगा। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल ने कहा व्यक्तिगत सिम एवं डाटा शिक्षक अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए, अपने वेतन से प्रयोग कर रहा है, जो उसका निजी अधिकार है जिससे बैंक के खाते,आधार ,पैन लिंक है ,जो सार्वजनिक किए जाने से शिक्षकों के मन में भय व्याप्त है और अपनी प्राइवेसी भंग होने का भी डर है। विभागीय कार्यों के लिए विभागीय सिम एवं डाटा उपलब्ध कराते हुए हमारे समस्याओं को हल किया जाना भी न्यायसंगत है, 11मार्च को दिए जाने वाले ज्ञापन के संदर्भ मैं आज जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल एवं शिक्षको से विचार-विमर्श किया गया l