Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने से बढ़ता है उनका उत्साह

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में पिछले 7 फरवरी को आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में प्रतिभाग करने वाले 500 छात्र छात्राओं को आज विद्यालय परिवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सह प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ छात्र छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया विद्यालय परिवार से सम्मान पाकर जहां छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वही छात्र-छात्राओं ने बोला कि हर अवसर पर उनको मिलता है सम्मान। आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में वैसे तो लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हमेशा सम्मानित करने का काम किया जाता है वही पिछले दिनों 7 फरवरी को विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जहां पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पंडाल में बैठे हजारों की संख्या में लोगों का मन मोह लिया था कार्यक्रम में जहां छात्र छात्राओं को विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नगदी पुरस्कार देते हुए उसी दिन सम्मानित किया था वही आज विद्यालय परिवार ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार देते हुए सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया विद्यालय परिवार से सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हर मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा हमारा हमेशा हौसला अफजाई किया जाता है। सम्मान समारोह के दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया जाता है इसी क्रम में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति करते हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया था जिसको लेकर उनको तमाम प्रकार के पुरस्कार देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या एकेडमी द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ हर माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है छात्र छात्राओं को शारीरिक मानसिक खेल के प्रति और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति लगातार विद्यालय परिवार द्वारा आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रतिभाग किया था इसी क्रम में उनको सम्मानित किया गया है।