Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

Y20 चौपाल के माध्यम से भविष्य के चिकित्सकों से हुआ संवाद

बस्ती। महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय रामपुर बस्ती में नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के तत्वाधान में Y20 चौपाल का सफल आयोजन किया गया। चौपाल में चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार के द्वारा जी-20 में युवाओं के महत्व के बारे में चर्चा की गई और देश की अर्थव्यवस्था में युवाओं की भूमिका का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया।

इसी क्रम में नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने Y20 चौपाल के महत्व के बारे में बताते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए युवाओं को आगे आने का आवाहन किया गया। उनके द्वारा बताया गया की युवा असीम ऊर्जा और नई सोच के भंडार होते हैं। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले क्षेत्रों में यदि युवा आगे बढ़कर आएगा तो हमारी अर्थव्यवस्था बहुत ही सुदृढ़ और सुरक्षित रहेगी। युवाओं की साझेदारी भविष्य के कार्य, शांति निर्माण और सुलह, जलवायु परिवर्तन, साझा भविष्य, स्वास्थ्य और खेल जैसे विषयों पर चर्चा को बढ़ावा भी देगी।

संचालन नायसा फ़ारिया और आदित्य मिश्रा ने किया, संयोजन डॉ विवेक पाठक ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।