Sunday, May 12, 2024
बस्ती मण्डल

पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय में वितरित हुआ स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मिले तो खिल उठे छात्रों के चेहरे

संतकबीरनगर। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में तकनीकी शिक्षा युवा पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी। युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए समय समय पर सरकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज का स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम इसी श्रंखला की एक कड़ी है। उक्त बातें सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शुक्रवार को पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय खलीलाबाद में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कही। डा चतुर्वेदी ने कहा कि बदलते परिवेश में युवाओं के लिए पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ ही तकनीकी शिक्षा युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। डा चतुर्वेदी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा में भी दक्षता हासिल करें। इससे पहले डा चतुर्वेदी ने मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा के से द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ब्रजेश प्रताप सिंह ने डॉक्टर उदय के साथ एलएलबी के 150 छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया । डॉक्टर उदय ने सभी छात्र छात्राओं को तकनीकी संसाधन उपलब्ध होने पर उन्हें बधाई दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव जीपीएस महाविद्यालय के प्राचार्य सीपी श्रीवास्तव शुभी देवी महाविद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।