Sunday, May 12, 2024
बस्ती मण्डल

जेई अभ्यर्थियों ने किया मुख्यमंत्री आवास घेरने का प्रयास, 200 दिनों से अनवरत चल रहे धरने का किया समापन

बस्ती। इको गार्डन में जूनियर इंजीनियर परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर विगत 26 नवंबर से चल रहे धरना प्रदर्शन को कल 200 दिन पूरे होने पर शासन द्वारा प्राप्त आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है। बीते मंगलवार को हजारों की संख्या में जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुँचे थे जिन्हें पुलिस द्वारा इको गार्डन ले जाया गया वहां से उनके प्रतिनिधिमंडल के रूप में तीन अभ्यर्थियों की समस्या मुख्यमंत्री के निजी सचिव के सामने रखी गयी जिसके जल्द समाधान के लिए पूरी टीम को आश्वस्त किया गया।
अभ्यर्थियों ने बताया कि उनके परीक्षा परिणाम को रोक आयोग बाक़ी भर्तियों पर काम कर रहा है। इसी भेदभावपूर्ण कार्यप्रणाली के विरोध में अभ्यर्थी 200 दिन से धरने पर बैठे थे। धरने का नेतृत्व कर रहे उज्ज्वल वर्मा ने चेतावनी दी है कि जल्द ही कार्यवाही न करने के दशा में पुनः एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर अजय वर्मा, अभिषेक यादव, पंकज पटेल,अमन , गौरव दीक्षित, राकेश यादव, अर्जेश कुमार, सुमित पटेल , धीरज पासी , सचिन दीक्षित, प्रशांत आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।