Saturday, April 27, 2024
शिक्षा

उच्च शिक्षा के माध्यम से समाज में नया कीर्तिमान स्थापित करने का सुख है-डॉ अजीत प्रताप सिंह

बनकटी। स्थानीय श्री सूर्य बक्श पाल इन्टर कालेज में इंटर बोर्ड परीक्षार्थियों की विदाई आशीर्वाद समारोह के रूप में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा अजीत प्रताप सिंह द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम के अवसर पर डा सिंह ने कहा कि विदाई एक परंपरा है और इसका निर्वहन जीवन के प्रत्येक आयामों में होता है जिसमें दुख और सुख दोनों की अनुभूति एक साथ होती है। आज जहाँ एक तरफ कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं के स्कूल छोडने का दुख है वही दूसरी तरफ भविष्य में इनके द्वारा उच्च शिक्षा के माध्यम से समाज में नया कीर्तिमान स्थापित करने का सुख है। विशिष्ट अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के परामर्श दात्री समिति के सदस्य उमेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि परीक्षाएं स्वयं को सिद्ध करने का अवसर होती है और परीक्षार्थियों को प्रत्येक अवसर को चुनौती के रूप में लेना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्वशी दूबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय प्रत्येक विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुरूप मंच प्रदान करता है और यही से बच्चे अपने आगामी भविष्य की रूपरेखा तय करते हैं। विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अंकित मुख्य रूप से जया शुक्ल, मंदाकिनी पाल, प्रभाकर चौधरी, विपिन शर्मा, देवेंद्र दूबे, चांदनी, चांदनी शुक्ल, राधेश्याम पांडे, अंबरीश, दिव्या, साक्षी, मधु, शालू, काजल, मानसी का योगदान दिया रहा।