Saturday, May 11, 2024
शिक्षा

कोरोना की विषम परिस्थितियों से लड़कर लाला कालिका प्रसाद श्रीवास्तव इंटर कॉलेज के छात्रों ने फहराया परचम

कानपुर नगर, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 के परिणाम में सरसौल ब्लॉक के तिलसहरी गाँव मे स्थित लाला कालिका प्रसाद श्रीवास्तव इंटर कालेज के छात्रों ने अपनी मेधा का लोहा क्षेत्र में मनवा दिया। हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा सिमरन वर्मा ने 600 में 526 अंक प्राप्त कर विद्यालय को टॉप किया है। इसके अतिरिक्त सना, मुस्कान मनसा, प्रांजलि पाल,सोनम पाल,अरबिया,प्रेमा साहू,साहिल वर्मा आदि 24 छात्रों ने स सम्मान उत्तीर्ण अंक हासिल किए हैं। परीक्षा में सम्मिलित शत प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में छाया ने 500 में से 386 अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त दिव्यांशी, नीरज कुशवाहा, प्रियांशी,कुशवाहा एवं तान्वीसिंह सहित 34 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है। कुल 58 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण छात्रों का अध्ययन काफी बाधित हुआ था फिर भी छात्रों ने अथक मेहनत करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को बधाई दी है एवं भविष्य में सर्वोच्च सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी तथा सभी शिक्षकों को उनके अच्छे शिक्षण कार्य की सराहना की।