Sunday, May 12, 2024
शिक्षा

प्राथमिक विद्यालय मुसहा अन्य स्कूलों के लिये मॉडल स्कूल नहीं बल्कि रोल मॉडल है-के एस वर्मा

बस्ती, 29 जुलाई। गौर विकास क्षेत्र के मुसहा प्रथम इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल में गुणवता शिक्षा सम्वर्धन सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी डायट मेंटर्स, एआरपी, एसआरजी, डीआरपी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी रही। उपशिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य के.एस. वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि मुसहा विद्यालय के बारे में जितना सुना जाता था, उससे ज्यादा देखने को मिला।

यह जनपद या प्रदेश के अन्य स्कूलों के लिये मॉडल स्कूल नहीं बल्कि रोल मॉडल है। सभी को इससे सीख लेनी चाहिये। यहां की व्यवस्था, कुशल प्रबंधन, संसाधन, साज सज्जा आदि की जितनी सराहना की जाये कम है। उन्होने कहा यहां जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाने का उद्देश्य यह था कि सभी मेंटर्स, एआरपी, एसआरजी, डीआरपी विद्यालय द्वारा किये गये अभिनव प्रयासों को दूसरे स्कूलों में भी धरातल पर लायें। यहां से सीखकर दूसरे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तक वो तौर तरीके ले जायें जिन्हे अपनाकर मुसहा का विद्यालय आज चर्चा का केन्द्र बना हुआ है।

समीक्षा बैठक को खण्ड शिक्षा अधिकारी गौर ओंकारनाथ वर्मा, डायट मेंटर्स, एसआरजी व डीआरपी ने भी सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि के हाथों विद्यालय के 21 छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, स्टेशनरी देकर सम्मानित किया। ये छात्र छात्रायें विद्यालय की हर प्रकार की गतिविधियों में उच्चकोटि का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। कार्यक्रम की शुरूआत डायट प्राचार्य, बीईओ व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। बाद में सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी एआरपी, एसआरजी, डीआरपी व विद्यालय के स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम में पाकीजा सिद्धीकी, दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, सुखराम यादव, संजय चौहान, रामजीत यादव, जनार्दन शुक्ला, फूलचंद यादव, सूर्य प्रकाश शुक्ल जिलाध्यक्ष ए0आर0पी0संघ   विमला देवी, विजय कुमार श्रीवास्तव, शंकराचार्य आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने सभी आगन्तुकों के प्रति हार्दिक आभार जताया।