Saturday, May 11, 2024
बस्ती मण्डल

पंडित राजन महिला डिग्री कालेज में कल संसाद हरीश द्विवेदी करेंगे स्मार्टफोन का वितरण

बस्तीम जनपद मुख्यालय के पंडित राजन महिला डिग्री कालेज के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे।

पंडित राजन महिला डिग्री कालेज के प्राचार्य संजीव पाण्डेय ने बताया कि पंडित राजन महिला डिग्री कालेज के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी स्मार्टफोन का बितरण करेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना के माध्यम से तकनीकी से जुड़कर अपनी शिक्षा विभिन्न आयामों व देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड सकेंगे।

छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन दिए जाएंगे उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं।

संजीव पाण्डेय ने कहा कि पण्डित राजन महिला डिग्री कालेज, जीएस स्नाकोत्तर महाविद्यालय एवं राकेश चतुर्वेदी डिग्री कालेज के कुल 2 हजार छात्रों को वितरित किया जाएगा। कार्यकम की में तीनों विद्यालयो के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहेंगे।