Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

अटेवा ने एन.पी.एस.के तहत रिटायर शिक्षकों का सम्मान कर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

बस्ती। ऑल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा)इकाई बस्ती ने आज प्रेसक्लब में पेंशन सम्मान एव आभार समारोह का आयोजन कर नई पेंशन व्यवस्था में रिटायर शिक्षकों का सम्मान किया साथ ही जिले से नवचयनित एव नवनियुक्त राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य गण का स्वागत एवं सम्मान किया।
अटेवा ने इस सम्मान समारोह में 1 अक्टूबर दिल्ली पेंशन शंखनाद रैली में सहयोग करने वाले संगठन के पदाधिकारियों एव अटेवा के सक्रिय पदाधिकारियों का भी अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलासंयोजक तौआब अली ने बताया कि नई पेंशन स्कीम के तहत इस वर्ष जनपद से दो शिक्षक शांती चौधरी एवं रविन्द्र कुमार सेवानिवृत्त हुए हैं जिनके पेंशन क्रमशः पांच हजार व ढाई हजार मासिक बन रहे हैं जो कि बेहद अफ़सोस जनक है महंगाई के इस दौर में इतने पेंशन से जीवन यापन सम्भव नही है इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि शिक्षकों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः बहाल किया जाए।
मण्डलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी एव जिलामहामंत्री विजयनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब पांच राज्यों ने पुरानी पेंशन फिर से लागू कर दिया है तो प्रदेश सरकार हाथ पीछे क्यो खीँच रही है।
माध्यमिक संघ एकजुट के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा व प्रदेशीय मंत्री ध्रुवनारायण ने संयुक्त रूप से बताया कि एन.पी.एस.कर्मचारियों एव सरकार दोनों के लिए अहितकर है इसे तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।
एन.पी.एस.स्कीम से सेवानिवृत्त शिक्षक द्वय शांति चौधरी एवं रविन्द्र कुमार ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इस पेंशन से महीने की दवाई भी नही हो पाती हम सरकार से निवेदन करते हैं कि हमारे बुढ़ापे को बचाने के लिए हमे पुरानी पेंशन का लाभ दे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य करूणा कान्त,उदयभान वर्मा,सबीहा मुमताज, हरीराम बंसल एवं मुस्लिमा खातून को सम्मानित किया गया।साथ ही पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में अटेवा का सहयोग करने वाले फार्मासिस्ट संघ के संजय कुमार, शैलेन्द्र राय, विजय श्रीवास्तव, सुआकटा संघ के डॉ त्रिलोकी नाथ,शिक्षणेत्तर संघ के रवि प्रकाश सिंह,समाजवादी शिक्षक सभा के डॉ सुरेन्द्र चौधरी, माध्यमिक संघ एकजुट के अजय कुमार वर्मा, श्रवण गुप्ता,सत्यप्रकाश मौर्य,अनिरुद्ध वर्मा, संतोष कुमार, राजेश कुमार आर्य को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में अटेवा के डॉ कमलेश चौधरी, प्रमोद ओझा,बृजेश कुमार, देवेन्द्र तिवारी, अनीस अहमद,सुनील मौर्या, अमरनाथ, अमरचंद,विनोद प्रकाश वर्मा,राहुल उपाध्याय, सुरेन्द्र यादव,श्रीनाथ विश्वकर्मा, अंजू वर्मा, संतोष यादव, महेन्द्र कुमार गौड़, जावेद इकबाल, बृजेश कुमार, कैलाश नाथ,राकेश सिंह,जितेंद्र वरूण, नीरज वर्मा, मनीष प्रकाश मिश्रा, फूल चन्द्र वर्मा, हरी सिंह,सिकन्दर,मोहम्मद सलाम,अनिता प्रजापति,विवेक यादव,ज्ञानेंद्र भारती, सुखराज गुप्ता,प्रमोद कुमार वर्मा,विष्णु माझी,अर्जुन प्रसाद,गुलाम असरफ,कमलेश चौधरी, धर्मेन्द्र निषाद,लालजी पाल, राजेश कुमार, लालजी वर्मा, संदीप यादव, ओमप्रकाश,महेंद्र पटेल,बासदेव, राजेश कुमार,श्रीराम,पप्पू सक्सेना,अब्दुल कय्यूम,अभिषेक जायसवाल, मजहर आलम,इंद्र कुमार वर्मा,अवधेश कुमार, मुनिराम वर्मा,देवेन्द्र यादव,प्रवेश चौधरी, अजीत वर्मा, संजय यादव,प्रवीण सिंह,आलोक कुमार,संजय कुमार,विजय कुमार, रमेश चन्द्र गौतम, वीरेंद्र कुमार चौधरी, आशा पांडेय,हेमलता सिंह,दिनेश चौहान, सुरजीत वर्मा, विजय कुमार, सहित अनेक पदाधिकारियों एवं सक्रिय साथियों को सम्मानित किया गया।