Saturday, May 4, 2024
खेल

दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियन बना बैरागल

बस्ती। संविलियन विद्यालय सिकटिहवा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में चल रहे दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल कीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन के भी खेल के आधार पर
ऑल ओवर चैंपियन बैरागल न्याय पंचायत रहा, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला रैली राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती में 23 और 24 नवम्बर को होगी।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनुराधा चौधरी ने खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर समापन किया, जूनियर वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में बैरागल विजेता, पारा उप विजेता रही, खो- खो में भरुकहवा प्रथम, बैरागल द्वितीय, दौड़ 400 मीटर में वेदपुर नचना की रिया प्रथम, कबड्डी प्राथमिक वर्ग में वेदपुर नचना प्रथम, देवरागंगबरार पारा द्वितीय स्थान, लंबी कूद में चन्दन सिरसिया, ऊंची कूद विवेक मौर्य फेरसहन, गोला क्षेपण अभी सिरसिया, चक्रक्षेपण चन्दन सिंह सिरसिया, पीटी में सिरसिया, समूह गान में बैरागल ने बाजी मारी है।
कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन आर्य राम सुधाकर पांडेय ने किया, रेफरी के रूप में ब्लाक व्यायाम शिक्षक रमेश चौरसिया, संजय सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, दिलीप कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्न, नीरज कुमार रहे, रंजन कुमार सिंह, राम पाल चौधरी, त्रिलोकी नाथ, महेश कुमार, घनश्याम पांडेय, रमेश वर्मा, अनिल कुमार सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, लल्लन चंद त्रिपाठी, जंग बहादुर सिंह, रितेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, एसएन सिंह आदि की सहभागिता रही।