इनर व्हील क्लब ने दिया ग़रीब लड़कियों को ट्रेनिंग
बस्ती। सामाजिक संस्था इनर व्हील द्वारा आज ज़रूरतमंद लड़कियों को ब्यूटी पार्लर और मेहंदी का कोर्स सिखाने के लिए सहायता राशि दी गई और साथ ही साथ दो लड़कियों को कंप्यूटर और सिलाई का कोर्स भी कराया गया और स्लम एरिया के बच्चो को पौधा और बिस्किट भी दिये गये।
क्लब की अध्यक पारुल टीबेरवाल ने कहा की ज़रूरतमंद की अवशक्ता को पूरा करने में हमारा सदैव प्रयास रहेगा यदि बच्चे कुछ सीख लेते हैं तो उनका आगे का जीवन सफल रहेगा ईसा अवसर पर सचिव रिंकी सवलानी, उमा अग्रवाल्, कमल गाड़िया, सविता बथवाल, शालिनी अग्रवाल, सरिता रुंगटा, दीपिका गुप्ता, परिणाम जयसवाल, श्वेता गुप्ता, शिपि अग्रवाल मौजूद रहे।