Tuesday, May 7, 2024
देवीपाटन मण्डल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने महिला सशक्तिकरण पर वादविवाद प्रतियोगिता

बभनान/गोण्डा। जे देवी महिला महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों ने महिला सशक्तिकरण पर वादविवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।सायंकालीन बौद्धिक सत्र में डॉ मनीष द्विवेदी जी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखते हुए कहा की किसी भी राष्ट्र का विकास वहां की महिला के सशक्तिकरण को प्रतिबिंबित करता है। इस अवसर पर प्राचार्य दर चंद्रमौली मणि त्रिपाठी, कार्यक्रमअधिकारी डॉ भूपेश मिश्र, डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ किरन त्रिपाठी, डॉ संतोष तिवारी, डॉ हरजीत कौर, पूनम शुक्ला, सरिता द्विवेदी ,राज कुमार दुबे,आदि लोग उपस्थित रहे। आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान गोण्डा में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पांचवें दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना, व्यायाम के साथ हुई। कार्यक्रम में गोद लिए गए गांव महरागौरा, बभनी खास, बभना, करनपुर एवं ढ़ढौआ मेहनिया में जागरूकता रैली निकाल कर सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, जल बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि का संदेश दिया। बौद्धिक सत्र में सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ माला सिंह,वाणिज्य विभाग एवं विशिष्ट अतिथि डा0 रंजना त्रिपाठी डॉ अनुराधा सिंह डॉ अमृता सिंह, डॉ अंजू सिंह, डॉ शालिनी वर्मा, विजय लक्ष्मी गुप्ता रहीं।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डा माला सिंह नारी सशक्तिकरण की विस्तृत जानकारी दी और जेंडर इक्वलिटी की बात कही साथ ही महिलाओं के विकास के अनेक कार्यक्रम बताए। संविधान में नारी के जो अधिकार दिए गए हैं उनकी भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। डॉ अश्विता पांडे जी ने महिला समानता पर समानता पर गहनता से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 श्रवण कुमार शुक्ला ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सत्यप्रकाश शुक्ला ने किया। इसमें आकृति पांडे, अंशिका पांडे, के गीत ने सबको भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी के रूप में डॉ स्मिता पांडे, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह सहित स्कंद कुमार शुक्ला छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।