Saturday, April 20, 2024
देवीपाटन मण्डल

राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने किया गांव सर्वेक्षण

बभनान/गोंडा। श्रीमती जे देवी महिला महाविद्यालय बभनान गोंडा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय के विशेष शिविर के पांचवें दिन कार्यक्रमधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्तव तथा डॉ भूपेश कुमार मिश्र के निर्देशन में शिविरार्थियों ने चयनित गांव ढढौवा में महिला सशक्तिकरण पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया तथा गांव के लोगों को वहां की विभिन्न समस्या जैसे पेय जल, अशिक्षित, भूत हत्या, पर्यावरण समस्या, लैंगिक असमानता तथा कुपोषण आदि के निजात पाने हेतु जानकारी प्रदान की। बौद्धिक सत्र में डॉ अनिल उपाध्याय आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज बभनान गोंडा द्वारा छात्राओं को शिक्षा के मध्य से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख लक्ष्य विश्व बन्धुओं की भावनाओं को पाने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर डॉ किरण त्रिपाठी, डॉ हरजीत कौर, डॉ संतोष शुक्ला, राज कुमार दुबे, अजय कुमार मिश्र, राघवेंद्र मिश्र, पूनम शुक्ला, सरिता दुबे, श्याम सुंदर, साकेत पांडे, यश कुमार मिश्रा, आदि स्वयंसेविका उपस्थित रहे