Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस ने बस्ती को हाथरस बनने से बचाया

बस्ती । जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव के बगल कब्रिस्तान में दलित युवती का क्षत विक्षत शव मिलने के बाद मचे हड़कम्प के बावजूद पुलिस ने सघन अभियान चलाया और मामले का खुलासा करते हुए इन काउण्टर में हत्यारे को गिरफ्तार कर बस्ती को हाथरस बनने से बचा लिया।आई जी जोन ने अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पचास हजार रु. ईनाम की घोषणा की है।

दस नवंबर से लापता युवती के परिजन बारह नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे और पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आई जी जोन बस्ती अनिल कुमार राय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 15 को पुआल में लाश मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ भादवि. की धारा 302 एवं 201 दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों व फील्ड यूनिट ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मोबाइल न. व अन्य जरूरी जानकारियां जुटाते हुए पुलिस ने तफ्तीश तेज की, तो आज तड़के पुलिस मुठभेड़ में मृतका के प्रेमी भालचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पैर में गोली लगी है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। यह लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव का निवासी है। इसके ऊपर भादवि. की धारा 307 व 3 / 25 / 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।