Saturday, January 25, 2025
साहित्य जगत

दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ

तुम नफरत का तमस मिटाओ
मानवता का शंख बजाओ।

आज दिवाली के अवसर पर
मधुर प्रेम का दीप जलाओ।

अहंकार है शत्रु तुम्हारा
उस पर विजय ध्वजा फहराओ।

जो असत्य के पथ पर चलते
उनको सच का पंथ दिखाओ।

आँधी में भी बुझ न सके जो
ऐसा जगमग दीप जलाओ।

डॉ राम कृष्ण लाल “जगमग
बस्ती (उत्तर प्रदेश)