Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बड़ी शिखा धारण करने से बल,आयु,तेज, बुद्धि,लक्ष्मी व स्मृति बढ़ती है-ओम प्रकाश आर्य

बस्ती। वैदिक धर्म में सिर पर शिखा(चोटी) धारण करने का असाधारण महत्व है।प्रत्येक बालक के जन्म के बाद मुण्डन संस्कार के पश्चात सिर के उस विषेश भाग पर गौ के नवजात बच्चे के खुर के प्रमाण आकार की चोटी रखने का विधान है उक्त बातें ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती में आयोजित विशेष यज्ञ के अवसर पर बच्चों को चोटी के विषय में बताते हुए कही। उन्होंने बताया कि सिर के जिस भाग पर चोटी रखी जाती है उसी स्थान पर अस्थि के नीचे लघुमस्तिष्क का स्थान होता है जो गौ के नवजात बच्चों के खुर के ही आकार का होता है और शिखा भी उतनी ही बड़ी उसके ऊपर रखी जाती है इससे किसी भी अंग में फालिज पड़ने का भय नहीं रहता है और साथ ही लघुमस्तिष्क विकसित होता रहता है,जिसमें जन्म जन्मान्तरों के एवं वर्तमान जन्म के संस्कार संग्रहीत रहते हैं। बड़ी शिखा धारण करने से बल,आयु,तेज,बुद्धि,लक्ष्मी व स्मृति बढ़ती है। संसार के विद्वानों ने चोटी पर अनेक शोध करके इसे बहुउपयोगी सिद्ध किया है। उन्होंने सभी बच्चों को चोटी रखने का भी संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अलख निरंजन आर्य, ओंकार आर्य, शिवश्याम, कृष्णा चतुर्वेदी, नीतीश कुमार, नवल किशोर, सुभाष चंद, राजेंद्र जायसवाल, शंकर जायसवाल दिलीप कुमार, रामकुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय।