सिंगल यूज पालीथीन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक-खण्ड शिक्षा अधिकारी
बस्ती।शासन की मंशा के मुताबिक, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल,मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति की पहल पर जनपद में सिंगल यूज पालीथीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा के परिसर में कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,जनपदीय स्काउट शिक्षक की अगुवाई में जागरूकता अभियान चलाया गया,सिंगल यूज पालीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों और अभिभावकों का जागरूक किया गया, कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में पूरे जिले में जागरूकता अभियान मिशन मोड़ में चलाया जा रहा है,खण्ड शिक्षा अधिकारी रामबहादुर वर्मा ने पालीथीन से होने वाले नुकसान के सम्बंध में लोगों को जागरूक किया, शपथ दिलाई,प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, दिनेश सिंह,आभा सिंह,मंजूषा पाण्डेय,सत्य प्रकाश सिंह,मीनाक्षी मिश्रा, प्रियंका वर्मा, कंचन,निशा,अजय सिंह, जंगबहादुर सिंह,बलवंत सिंह,अनिल सिंह,एआरपी रवि शंकर यादव,धर्मेंद्र कुमार,श्रवण कुमार, विनोद कुमार,राजकुमार, त्रिलोकी नाथ,आज्ञाराम, शिवदास भारती, रामभवन पाल, विपिन मिश्र,संजय सरोज,प्रवीण कुमार आदि की सहभागिता रही।