Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

नाबालिग पीड़िता की हाल जानने उसके घर पहुंची सीडब्लूसी की टीम

बस्ती। जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को सीडब्लूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने दौरा किया और पीड़ित बालिका के घर पहुंच कर उससे बात चीत कर हाल जाना और उसे न्याय का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि उक्त बालिका ने बीते माह की 15 अप्रैल को ओवर ब्रिज से छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की थी। इस घटना में बालिका को पैर और कमर में गम्भीर चोटें आई हैं। मुकामी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर न्याय पीठ बाल कल्याण समिति को रिपोर्ट सौपी है, रिपोर्ट में बताया गया था कि बालिका नाबालिग और उठ बैठ पाने में सक्षम नही है, बाल हित को देखते न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा सदस्य अजय श्रीवास्तव,डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव ने बालिका के घर पहुंच कर उससे एकांत में बात कर घटना के बाबत जानकारी एकत्र किया। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बताया कि बालिका को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत कर पाना संभव नहीं होने के कारण यहां का दौरा टीम के साथ किया गया है, न्याय पीठ बच्चों के संरक्षण के लिए संकल्पित है, बालिका के सर्वोच्च हित के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा, इस दौरान हरैया थाने की निरीक्षक अनिता यादव भी मौजूद रहीं।