Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

डीआईओएस व माध्यमिक शिक्षक संघ के मध्य वार्ता संपन्न

संतकबीरनगर। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों व जिला विद्यालय निरीक्षक के मध्य वार्ता हुई। वार्ता के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने कहा कि शिक्षक समस्याओं की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण करूंगा। किसी भी शिक्षक को कार्यालय स्तर से कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। समय से वेतन भुगतान हमारी प्राथमिकता होगी। पटल सहायकों से आ रही कठिनाई को दूर करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक से वार्ता करूंगा।

वार्ता दौरान जिलाध्यक्ष/मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया की वर्ष 2018 से 2022 के उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। कार्यालय में चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति व एरियर की पत्रावलिया लंबित पड़ी हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित शिक्षकों के नवम्बर 2021 के बकाया एरियर का भुगतान नही हो पा रहा है। एनपीएस एकाउण्ट को अपडेट कराते हुए उसका पासबुक निर्गत कराया जाय तथा नए शिक्षकों का प्रान एकाउण्ट एलाट कराया जाय।
उन्होंने बताया कि संतकबीर आचार्य रामविलास इण्टर कालेज मगहर के शिक्षक महेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता ,मोहम्मद दीन, जगतगुरू शंकराचार्य इण्टर कालेज मेंहदावल की शिक्षिका शिल्पी के चयन वेतनमान की पत्रावली स्वीकृत किया जाय। सीताराम इण्टर कालीेज सिरसी के शिक्षक विंध्याचल सिंह का बकाया बोनस भुगतान किया जाय। कार्यरत तर्द्थ शिक्षकों का मई व जून माह के वेतन का भुगतान किया जाय। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पारस नगर बेलहर के शिक्षक स्वर्गीय जंग बहादुर पाल के आश्रित पुत्र को नियमानुसार नौकरी प्रदान की जाए। राष्ट्रीय इण्टर कालेज पारस नगर बेलहर के शिक्षक जीतेन्द्र कुमार व श्री आलम अन्सारी के चयन वेतनमान की पत्रावली प्रबंधक प्रधानाचार्य द्वारा आपके कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की जा रही है। पत्रावली मंगाकर चयन वेतनमान स्वीकृत कराया जाय।
उन्होंने बताया कि रामशंकर सच्चिदानन्द पाल इण्टर कालेज सिकरी के प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार चौधरी को कार्यभार ग्रहण तिथि से प्रधानाचार्य पद का वेतन भुगतान किया जाय। सहायता प्राप्त व राजकीय विद्यालयों में तैनात मानदेय शिक्षकों के बकाया वेतनका भुगातान किया जाय।राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को नियमित वेतन का भुगतान किया जाय। उमरिया बाजार इंटर कॉलेज उमरिया के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पारस नाथ यादव व लिपिक चंद्र प्रकाश यादव के बकाया एरियर का भुगतान किया जाए।
वार्ता के दौरान जिला संरक्षक गोपाल जी सिंह, जिला संयोजक महेश राम, जिला मंत्री गिरिजानंद यादव, विजय कुमार यादव, राम नारायण पांडेय, श्रीकांत, अनिल कुमार, मोहम्मद परवेज, मोलेंदु, मोहम्मद आफताब आलम, जय प्रकाश गौतम, मनोज पटेल, विवेकानंद यादव, नदीम अहमद, जितेंद्र कुमार, श्याम करन भारती, गोपाल जी सिंह, अनिल पासवान, सुरेंद्र कुमार, जय हिंद, विंध्याचल सिंह, विजेंद्र कुमार, संजय कुमार शुक्ला, जय गोपाल , मोईद अंसारी, अभय शंकर शुक्ला, कमर आलम, जुबैर अहमद, रामनारायण पांडे, मूलचंद, पीपुल भारद्वाज, राकेश कुमार, मनीराम,मोहम्मद आलम, घनश्याम सिंह राणा, जितेंद्र कुमार, जनार्दन सिंह, ओमप्रकाश, कामेश्वर सिंह, विनोद चौरसिया, सचिन त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, भरत राज, आनंद प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, मोहम्मद करीम, संतोष कुमार शर्मा, दयाशंकर, महेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, रवि कुमार दुबे, दिनेश कुमार चौधरी, मोहम्मद दीन, प्रमोद कुमार गुप्ता, महेश्वर सिंह, धीरेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।