Thursday, May 2, 2024
अयोध्या मण्डल

रामनवमी पर्व पर आए हुए श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की तारीफ

अयोध्या। योगी सरकार आने के बाद जिस तरह से अयोध्या की तस्वीर बदल गई है अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेज गति से हो रहा है जिसे देखने के लिए रामनवमी पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में वहीं श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की बताते चलें कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर, कनक भवन व अयोध्या के सभी मठ-मंदिरों में भगवान श्रीरामलला का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया, जिसका लाइव प्रसारण श्रीराम जन्मभूमि परिसर व कनक भवन में दूरदर्शन, आकाशवाणी के द्वारा किया गया। अन्य सभी चैनल ने भी दूरदर्शन के सहयोग से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। स्थानीय स्तर पर सूचना विभाग एवं नगर निगम द्वारा प्रमुख स्थलों पर डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर फिक्स एलईडी, अस्थायी एलईडी बोर्ड व एलईडी बैन के माध्यम से जनमानस एवं आने वाले श्रद्वालुओं को पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया। अयोध्या में बड़ी संख्या दूर-दराज से श्रद्वालु एवं भक्तगण भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के कार्यक्रम को देखने के लिए आये हुये है।

*प्रशासन ने श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को हर प्रकार की नागरिक सुविधायें प्रदान कर रही*

जिसके लिए जिला प्रशासन ने श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को हर प्रकार की नागरिक सुविधायें प्रदान कर रही है। कोई भी घटना न हो उसके लिए पुलिस विभाग द्वारा एवं जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था के तहत हर प्रमुख स्थलों एवं चैराहों पर पुलिस एवं मजिस्टेट तैनात कर रखे है। सभी अधिकारी और ड्युटी पर तैनात कर्मचारी अपने-अपने ड्युटी स्थान पर मुस्तैद थे तथा श्रद्वालुओं का भीड़ का आना एवं पंक्तिबद्व होकर दर्शन करना, स्नान करना और अपने ईष्टदेव भगवान राम और हनुमान जी का दर्शन करना प्रमुख रहा। किसी भी स्थान पर अत्याधिक भीड़ होने पर भीड़ को आवश्यकतानुसार डायवर्जन करने के प्लान पर भी जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है।

*जन्मोत्सव के साथ ही जगह-जगह सोहर व बधाई गीत बजने शुरू हो गए*

रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, भगवान की भक्ति में लीन श्रद्धालु अपने आराध्य देव के जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में पलक पावड़े बिछाए रहे। कनक भवन व श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर सहित कई मठ मंदिरों में घंटा-घड़ियाल बजने लगा और जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो चारों तरफ केवल भये प्रगट कृपाला, दीनदयाला कौशल्या हितकारी, हरषित महतारी, तनमुनहारी अद्भुत रूप बिचारी की ध्वनि से पूरी अयोध्या गुंजायमान हो उठी। जन्मोत्सव के साथ ही जगह-जगह सोहर व बधाई गीत बजने शुरू हो गए, श्रद्धालु भी ढोल-नगाड़ों की थाप झूमते नजर आए। रामनवमी पर्व पर दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने सबसे पहले पतित पावनी मां सरयू में स्नान किया और फिर अपने आराध्य देव भगवान राम के जन्मोत्सव की छटा देखने के लिए कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि परिसर सहित तमाम मठ-मंदिरों की चल पड़े। पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंजताम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के अलावा साधु संत भी भगवान राम की भक्ति में लीन दिखे। अयोध्या के प्रमुख मठ-मंदिरों अशर्फी भवन, श्री राम बल्लभा कुंज, दशरथ महल और लक्षमण किला में भी धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। अनुमान जताया जा रहा है कि श्रीराम जन्मोत्सव पर लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पतित पावनी में स्नान किया है।
मेला क्षेत्र में मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज, नगर आयुक्त विशाल सिंह ड्युटी स्थलों पर एवं क्षेत्रों में भ्रमण कर श्रद्वालुओं का हाल चाल ले रहे थे सभी के सहयोग के प्रति आदर व्यक्त किया तथा श्रद्वालुओं के प्रति भी सभी अधिकारीगण श्रद्वाअर्पित कर मार्ग भी बता रहे थे तथा निरन्तर मेला क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने में लगे रहे। उपरोक्त के अतिरिक्त मेला क्षेत्र के लिए तैनात सभी जोनल मजिस्ट्रेट , सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने साथ लगाये गये पुलिस के अधिकारियों के साथ ड्युटी पर तैनात मिले। जगह-जगह स्वच्छ पानी की व्यवस्था, चिकित्सा शिविर, मोबाइल टायलेट एवं स्थायी शौचालय विगत नव दिन से पूर्ण रूप से संचालित है जहां साफ सफाई हेतु नगर निगम द्वारा शिफ्टवाइस 24 घंटे के लिए सफाई कर्मी तैनात है। भगवान राम का जन्मोत्सव श्रीराम लला विराजमान मंदिर जन्मभूमि परिसर एवं कनक भवन से सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी इसका सजीव प्रसारण किया गया श्रद्वालु, देश के कोने कोने से आये हुये आंखों देखा श्रीराम लला का जन्मोत्सव देखा तथा सभी ने जय अयोध्या धाम की जय श्रीराम लला की, जय श्रीराम के नारे लगायें एवं कहा कि हम सभी लोग अगला जन्मोत्सव श्रीराम लला के निर्मित होने वाले गर्भगृह मंदिर में मनायेंगे और अयोध्या का गौरव बढ़ायेंगे। पूरी अयोध्या भगवान श्रीराम के जन्म के कार्यक्रम को लेकर भाव विभोर एवं भक्तिमय थी। वर्तमान सरकार शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को अपने गनतव्य तक जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों सहित बड़ी संख्या में हर तरफ जाने के लिए बसें तैनात कर रखी है। रेलवे द्वारा भी यात्रियों को ले जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी एवं रेलवे पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। अयोध्या पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुन्दर दिखे इसके लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों की तैनाती की गयी है। धीरे धीरे श्रद्वालु जन्मोत्सव कार्यक्रम के पश्चात अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान कर रहे है। बस स्टेशनों व अस्थायी बस स्टेशनों पर पेयजल, सफाई कर्मी व ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था करने के साथ सभी चालक एवं परिचालकों को श्रद्वालुओं के साथ सद्भाव पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिये गये है।