Saturday, May 18, 2024
साहित्य जगत

साहित्यकार डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ को ‘अन्तर्राष्ट्रीय काव्य श्री’ सम्मान

बस्ती । अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन के द्वारा दिल्ली के हिंदी भवन में भारत के अशोक चक्र विजेताओं पर अंतरराष्ट्रीय दोहा संग्रह ‘भारत के अशोक चक्र विजेता’ का भव्य लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ को ‘अन्तर्राष्ट्रीय काव्य श्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज है। ‘बस कुंआनों बह रही है’ के रचयिता एवं 10 साझा संकलनों में देश विदेश में ख्याति प्राप्त कर रहे डा. सिंह के बस्ती आगमन पर मंगलवार को साहित्यकारों ने उनका स्वागत करते हुये हौसला बढाया।
ज्ञात रहे कि डॉ. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ का नाम ‘गोल्डेन बुक आफ वर्ड रिकॉर्डस’ में पहले ही जुड़ चुका है। उनकी कुंडलिया छंदों में लिखित महत्वपूर्ण कृति ‘कुंडलिया छंदों की अन्तर्यात्रा’ प्रकाशनाधीन है। डॉ. सिंह को मिली इस सफलता पर कलेक्टेªट परिसर मे कार्यक्रम आयोजित कर उनका उत्साहवर्धन करने वालों में मुख्य रूप से ं इसके लिए विनोद उपाध्याय ‘हर्षित’, सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’, डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, श्याम प्रकाश शर्मा, डॉ. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’, सुशील सिंह ‘पथिक’ पं. चन्द्रबली मिश्र, रामचंद्र राजा, अफजल हुसैन ‘अफजल’, जगदम्बा प्रसाद ‘भावुक’, दीपक प्रेमी, शाद अहमद शाद, सुबोध श्रीवास्तव, हरिकेश प्रजापति, वीरेन्द्र मिश्र, विनय श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, अजमत अली सिद्दीकी, दीनानाथ यादव, राजेश आदि शामिल रहे।