Sunday, June 2, 2024
साहित्य जगत

रंजना बिनानी ने किया नवोदय साहित्यिक मंच की पत्रिका जीवेम् शरदः शतम् अंक-3 का विमोचन

10 जुलाई दिन सोमवार को नवोदय साहित्यिक मंच के समर्पित रचनाकार आदरणीय प्रदीप श्रीवास्तव जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें मंच के द्वारा जीवेम् शरदः शतम् अंक-3 पत्रिका उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस पत्रिका का संपादन नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र वंश गौतम ने किया। मंच के संस्थापक डॉ. ओउम् प्रकाश मिश्र मधुब्रत ने बताया मंच के प्रति समर्पित रचनाकारों को उनके जन्मदिन की उपलक्ष्य पर उन्हीं की 11 रचनाओं को संकलित करके पत्रिका का रूप देकर उन्हें उपहार दिया जाता है। और इसी क्रम में प्रदीप श्रीवास्तव को उनके जन्मदिन पर प्रदान की गई। पत्रिका का विमोचन मंच की पंचपरमेश्वरी साहित्यिक साधिका रंजना बिनानी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। और कहा यह मंच सभी रचनाकारों को मान सम्मान प्रदान करता है। जिससे कम ही समय में यह मंच काफी लोकप्रिय हो गया है। इस अवसर पर मंच की उपाध्यक्षा डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय, मीडिया अधीक्षक सुधीर श्रीवास्तव, प्रमाणन अधिकारी डॉ. लवकुश तिवारी माधवपुरी, प्रीती द्विवेदी, रचना पाण्डेय, गौतम सिंह अनजान, एकता गुप्ता, रूपा माला, कृष्ण कान्त मिश्र आदि लोगों की उपस्थिति रही। एवं मंच के सभी पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किये।