Friday, April 26, 2024
बस्ती मण्डल

नए सत्र प्रवेश के लिए सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन कार्य

 नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं विद्यालय में करा सकते अपना रजिस्ट्रेशन

संतकबीरनगर:- जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू कर दिया गया है नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं विद्यालय में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन कराए हुए छात्र छात्राओं के लिए 22 फरवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्र छात्राएं आगामी कक्षाओं में अपना प्रवेश सुनिश्चित कराएंगे। वही विद्यालय में 16 फरवरी को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है विद्यालय परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11वी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में टेबलेट वितरण किया जाएगा आपको बता दें कि जनपद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद विद्यालय के बच्चे हमेशा बोर्ड की परीक्षा में टॉपर के स्थान में जगह बनाने का भी काम करता है। आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं विद्यालय पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा सकते हैं 22 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नए सत्र में बेहतर परिणाम देने के लिए सभी अध्यापकों को निर्देशित किया। मीडिया से बातचीत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य प्रारंभ हो चुका है विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं 22 फरवरी को रजिस्ट्रेशन कराए हुए छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन किया गया है वहीं विद्यालय में फरवरी को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल पास छात्र-छात्राएं जो भी 11वी में अपना प्रवेश सुनिश्चित लेंगे उनमें टेबलेट वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में बेहतर संस्कार और सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को हमेशा सम्मानित करने का भी काम किया जाता है छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन कराकर आगामी कक्षा में अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।