Thursday, April 25, 2024
बस्ती मण्डल

बजहा गांव में लगा विज्ञान प्रदर्शनी

बानपुर/बस्ती।(मुकेश कुमार) विकास क्षेत्र के बजहां ग्राम पंचायत के बागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आशुतोष शिक्षा एवं सेवा संस्थान द्वारा विज्ञान प्रौद्योगिकी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह ने किया तथा डॉक्टर अष्टभुजा प्रसाद मिश्र मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में आठ विद्यालय के बच्चों ने भी स्टाल लगाया। जिसमें भगवती प्रसाद राघव कृषक इंटर कॉलेज खोरिया,शिवम इंटरनेशनल अकडमी कराह पिठिया, श्रीमती प्रेमा देवी इंटर कॉलेज चेनुआ मेहरई, पशुपति नाथ इंटर कॉलेज बखरिया, रामशरन मुंशी गंगा पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पक्का बाजार, आदि विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई जिसे क्रमशः अतिथियों ने अवलोकन कर लगाए गए स्टाल के बारे में विद्यार्थियों से बनाने के उद्देश्य की जानकारी प्राप्त करते हुए, हौसले को बढ़ाते हुए आगे और स्टाल की तरफ बढ़ते रहे। राम सरन मुंशी विद्यालय के भोलेनाथ द्वारा विद्युत ऊर्जा सौर ऊर्जा राकेश गौड़ द्वारा सौर्य मंडल, कृष्णा शर्मा द्वारा हाइड्रोलिक पंप के अलावा बच्चों द्वारा अग्नि मिसाइल, हाइड्रोलिक प्रेशर, सोलर पंप, ह्यूमन जल संरक्षण के लिए वाटर टैंक, पवन चक्की, सोलर सिस्टम, हाउस, आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। स्टाल में अभय सिद्धार्थ द्वारा बागेश्वर धाम मंदिर बनाया गया था अतिथियों द्वारा पूछने पर बताया कि यह मंदिर सनातन धर्म के प्रचार- प्रसार के लिए निर्माण किया है। जिसमें हमारे पूर्वजों की संस्कृति छुपी हुई है। अवलोकन में मुख्य समन्वयक जाहिद खान, डॉ संजय गुप्ता, डॉ विनोद सिंह, डॉ बीपी मिश्रा साइंस मॉडल, वीडीओ धनेश यादव रहे, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार, ग्राम प्रधान मेराज अहमद के अलावा तमाम विद्यार्थी शिक्षक एवं गणमान्य उपस्थित रहे।