Saturday, April 20, 2024
खेल

देश भर में प्रेरणा का श्रोत बना बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ – हरीश द्विवेदी

बस्ती। शनिवार को पंडित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में सांसद खेल महाकुंभ की तैयारी बैठक सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी विभागों के कार्यों पर समीक्षा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा किब स्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश में प्रेरणा का श्रोत बन चुका है। खेलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि देश के गांव गरीब किसान के बेटे बेटियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपने देश का नाम रोशन करें। बैठक के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं से तैयारी का जायजा लिया। के प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रशासनिक कार्य, कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर, पंजीकरण, सोशल मीडिया, मीडिया, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, प्रचार-प्रसार, नगर सजावट, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल की देखरेख, पांडाल, मंच, साउंड, विद्युत, पानी की व्यवस्था, भोजन एवं जलपान, चिकित्सा, स्वच्छता एवं सुरक्षा सहित अनेक बिंदुओं पर काम करने के लिए कार्यकर्ताओं दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, अनूप खरे, के०डी० चौधरी, जगदीश शुक्ला, प्रमोद पान्डेय, प्रमोद चौधरी गिल्लम, दिवाकर मिश्रा, राजेश पाल चौधरी, अश्वनी उपाध्याय, आशीष शुक्ला, बृजभूषण पान्डेय, भावेष पान्डेय, सत्येन्द्र सिंह भोलू, आकाश शुक्ला, परमेश्वर शुक्ला, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, दुष्यंत सिंह, रवि चंद्र पान्डेय, प्रदीप पान्डेय, अनूप पान्डेय, राजू पान्डेय, जी०डी० मिश्रा, सुखराम गौड़, राकेश शर्मा, मनोज ठाकुर, अमित चौबे, वरूण सिंह, ब्रम्हदेव यादव देवा, रिंकू दूबे, विद्यामणि सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, आलोक पान्डेय, धर्मेंद्र जायसवाल, अशोक दूबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।