Saturday, September 14, 2024
खेल

हिमा, नीरज, गोपीचंद फिटनेस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेंगे

मुंबई। फर्राटा धाविका हिमा दास, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद 13 से 27 सितंबर तक चलने वाले दैनिक फिटनेस अभियान में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाएंगे। ‘फिट इंडिया’ पहल की पहली वर्षगांठ के मौके पर 29 अगस्त को शुरू किये गये आईडीबीआई फेडरल फ्यूचर फियरलेस चैंपियंस चैलेंज, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का एक हिस्सा हैं। इसमें देश-विदेश से 15,000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने का अनुमान है। भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) के सहयोग से एनईबी स्पोर्ट्स इसे आयोजित कर रहा है।