Monday, April 22, 2024
खेल

युवाओं को स्वावलंबी बनने की दिशा में नेहरू युवा केन्द्र का प्रयास सराहनीय

बस्ती। नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सन्तकबीर इंटर कालेज पिकोरा साहनी कप्तानगंज में हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पीटी योगा, चार्ट पेपर विषय पर प्रस्तुति युवाओं को मौलिक जीवन कौशल, पारस्परिक कौशल, एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति एवं नेतृत्व कौशल आदि विषयों पर सशक्त किया जायेगा ताकि युवा आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए अपनी जिम्मेदारी को समझकर सामुदायिक एवं सामाजिक विकास के कार्यों में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम समापन के दौरान प्रशिक्षण ले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

संबोधन में जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विकासखण्डों से 40 युवाओं को प्रतिभाग करने का मौका मिला है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने सार्वजनिक जीवन में उपयोग करना तथा समुदाय के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित कर अपने आप को स्वावलंबी बनने की दिशा में कार्य करना है।

कॉलेज डेरेक्टर आशुतोष चंद्र ने कहा नेहरू युवा केन्द्र का प्रयास सराहनीय है। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियां युवाओं के कुशल विकास के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास को प्रेरित करती हैं।
राज्य प्रशिक्षक अवनीश अवस्थी व जिलाजीत पांडेय द्वारा युवाओं में कुशल नेतृत्व की क्षमता बढ़ाने की बात कही गई साथ की कहा युवा ही देश की रीढ़ होता है। युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति सजग होकर देशहित में कार्य करना चाहिए।
इस दौरान लिपिक शुभम पंथ, ओमप्रकाश मिश्रा, कॉलेज कार्यालय सहायक मायाराम, एन वाई वी प्रभारी अरूण कुमार, बृजेश पाण्डेय, महिमा भट्ट,प्रतिभा,मनोरमा,अरिफ,रहे साथ ही प्रशिक्षण में अंशिका वर्मा, स्नेहा चौधरी,दीक्षा चौधरी,मोहम्मद आलम युवाओं ने प्रशिक्षण लिया।