Wednesday, October 9, 2024
खेल

ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में खेल महकुम्भ के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

संतकबीर नगर : प्रभा सेवा समिति द्वारा संचालित ब्लूमिंग बड्स स्कूल के खेल मैदान में खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन छात्र एव छात्राओं ने खेलों के माध्यम से अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इंडस्ट्रीयल एरिया के खेल मैदान में दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन अतिथिगण को एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी, संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी, कार्यकारिणी निदेशक विजय कुमार राय, व्यवस्थापक राजेश कुमार पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी क्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य क्रमशः शैलेश त्रिपाठी, डीसी पांडे एवं अनूप विश्वकर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट, ध्वज सलामी व मुख्य अतिथि को ध्वज प्रणाम एवं सम्मान के साथ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल शुक्ला ग्राम प्रधान एवं श्री दिनेश शुक्ला जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंबरीश राय, ओम प्रकाश मिश्रा, आस्था, तान्या धवन, इंद्रेश यादव, सुरभि एवं शालिनी ने किया। यहां विभिन्न प्रकार के खेल जैसे कबड्डी, वालीबाल, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा क्रिकेट का सफल क्रियान्वयन कराया गया।*

सफल प्रतिभागियों में कबड्डी में सीनियर वर्ग बालक गीडा ब्रांच विजेता एवं मेन ब्रांच उपविजेता रहा। ऊंची कूद में जूनियर वर्ग बालक आदित्य गीडा ब्रांच प्रथम, अभय चौधरी मेन ब्रांच द्वितीय और सौरव गुप्ता मेन ब्रांच तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद जूनियर बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी मेंन ब्रांच प्रथम, महक इंडस्ट्रियल ब्रांच द्वितीय और आकृति सिंह गीडा ब्रांच तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में मेंन ब्रांच प्रथम, गीडा ब्रांच द्वितीय स्थान पर रहा। ऊंची जूनियर वर्ग में मेन ब्रांच प्रथम और इंडस्ट्रियल ब्रांच द्वितीय स्थान पर रहा। ऊंची कूद सीनियर वर्ग में मेन ब्रांच प्रथम और गीडा ब्रांच द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं , कबड्डी में बालिका वर्ग में मेन ब्रांच एवं गीडा ब्रांच फाइनल में प्रवेश कर गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व जय प्रकाश ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये बच्चे शासन एवं प्रशासन की मंशा के अनुरूप आने वाले दिनों में खेल के शीर्षस्थ स्थान को हासिल करेंगे तथा इस प्रकार के संस्थान द्वारा ही यह संभव हो सकेगा। प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सामाजिक, नैतिक एवं चारित्रिक विकास को विकसित करने में सहायक होते हैं। आने वाले दिनों में संस्थान की तरफ से अन्य कार्यक्रम भी समय-२ पर आयोजित किए जाएंगे, जो संस्था एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे। इंडस्ट्रीयल एरिया ब्लूमिंग बड्स स्कूल खलीलाबाद के प्राचार्य डीसी पाडेय ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन का प्रमुख आधार होता है। शैक्षिक विकास के साथ-साथ हमें शारीरिक एवं कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान देना पड़ेगा। जिसके लिए संस्थान के द्वारा कराये जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होंगे।
इस अवसर पर संदीप पाण्डेय, शशांक श्रीवास्तव, अनुराग धवल, विक्रम यादव, बाल गोविन्द राय, बी एन शुक्ला, पी. एन. शुक्ला, नेहा राय, डा० मीना सिंह, जितेन्द्र यादव, सौम्या चन्द्रा, मनीषा पांडेय, सर्वेश्वर तिवारी, राजीव गिरी, अनुपमा सिंह, सीता मल्ल, विजया त्रिपाठी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।