Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

वैज्ञानिक डॉ. शिव मोहन सिंह स्नातक एम.एल.सी. चुनाव में

बस्ती । गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एम.एल.सी. चुनाव की सरगर्मियां ठंड के बीच तेज हो गई है। बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. शिव मोहन सिंह ने बस्ती में स्नातकांे के बीच सघन सम्पर्क किया। कहा कि देश, प्रदेश में स्नातक युवा अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, अवसरों का अभाव, सरकारी नौकरियांे में कम होते अवसर के बीच युवा अनेक संकटोें का सामना कर रहे हैं। स्नातकों को उनका अधिकार मिले, वे सबल हों और सरकारेें उनके हित की दिशा में कार्य करेें इस बड़े उद्देश्य को लेकर वे चुनाव मैंदान में है।
कर्मा देवी महाविद्यालय, शिवहर्ष किसान पी.जी. कालेज में शिक्षकों, युवाओं से संवाद बनाते हुये डॉ. शिव मोहन सिंह ने कहा कि देश में वैैज्ञानिक सोच की घोर उपेक्षा हो रही है। स्थिति ये है कि अनेक वैज्ञानिकों को आर्थिक अभाव का बहाना बनाकर उनके प्रोजेक्ट की अनदेखी की जा रही है। इसका दुष्परिणाम इस रूप में सामने आ रहे हैं कि देश के वैज्ञानिक अपने शोध कार्य को पूरा करने के लिये विदेशों को पलायन करने को मजबूर है। यदि वैज्ञानिकों को देश, प्रदेश में ही अवसर मिले तो मानव जीवन को सुलभ बनाने की दिशा में अनेक वैज्ञानिक पहल हो सकती है। ज्ञान विज्ञान को आदर और अवसर मिले इसे बड़े उद्देश्य को लेकर वे चुनाव मैंदान में हैं। कहा कि वैैज्ञानिक दृष्टि से ही देश और प्रदेश समृद्ध होगा। कहा कि विसंगति ही है कि उत्तर प्रदेश के अनेक विद्यालयों, महाविद्यालयों में विज्ञान शिक्षकों का घोर अभाव है। उनके पद वर्षो से रिक्त पड़े हैं। दावा किया कि यदि अवसर मिला तो उनका लक्ष्य शिक्षा क्षेत्र में बदलाव, शिक्षकों को आदर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है।
जर्मनी, इंग्लैण्ड और अमेरिका जैसे देशों में कैंसर बायोलॉजी के क्षेत्र में सेवायें दे चुके डॉ. शिव मोहन सिंह अपने देश में रहकर सेवा कर रहें हैं। कहा कि चुनाव मैंदान में उतरने का उनका लक्ष्य यही है कि भारत ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में उन्नत हो और शिक्षकों, वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले शिक्षकांे, युवाओं, स्नातकों को अनूकुल वातावरण मिले। मतदाताओं से संवाद के दौरान डॉ. शिव मोहन सिंह के साथ मुकेश कुमार मिश्र, दुर्गेश बहादुर सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुष्मिता, रघुवंशमणि त्रिपाठी, डी.के. अस्थाना, शैलजा अस्थाना, चन्द्रमौलि पाण्डेय आदि शामिल रहे।