Wednesday, April 24, 2024
बस्ती मण्डल

प्रधान संघ जिलाध्यक्ष के दिशा निर्देश पर होगा कार्य बहिष्कार,ग्राम पंचायत चौपाल में भी नही शामिल होंगे ग्राम प्रधान

रुधौली बस्ती (अनूप बरनवाल ) पंचायत प्रधान संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बस्ती जिले के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह के अगुवाई में आगामी 11 जनवरी दिन बुधवार को जिले के 14 ब्लॉक के सभी प्रधान साथियों के साथ सभी ब्लॉक परिसरों में काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है जिसमें सरकार द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम का भी पूर्णतया बहिष्कार होगा। उक्त हड़ताल में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक आदि को भी शामिल होने को कहा है जिसमें प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल किया जाएगा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणा के क्रम में मनरेगा में स्वीकृति पांच लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति, मनरेगा मजदूरों को ग्राम प्रधान के डोंगल से भुगतान, सभी विकास खंडों में प्रधान संघ कार्यालय, मनरेगा मजदूरों का पैसा ग्राम पंचायत के खाते में भेजने, लेबर व प्रयुक्त सामानों का समय से भुगतान कराने, अब तक मनरेगा द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान, केंद्रीय वित्त,राज्य वित्त की धनराशि वर्तमान आबादी के हिसाब से 5 गुना बढ़ाने, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत में संविदा कर्मियों का मानदेय, विद्युत बिल का भुगतान हेतु धनराशि पंचायत को उपलब्ध कराने, ग्राम पंचायत सचिवालय को कुशल रुप से चलाने हेतु दो लाख रूपये प्रति वर्ष ग्राम पंचायत निधि को प्रदान करने, ग्राम रोजगार सेवकों को तबादला करने, ग्राम प्रधानों को न्यूनतम मानदेय तीस हजार रुपये, ग्राम पंचायत सचिवों की तैनाती हेतु तत्काल कलस्टर व्यवस्था समाप्त करने व नई नियुक्ति कर प्रति पंचायत में एक स्थाई सचिव तैनात करने, ग्राम पंचायत के भूभाग पर बिना पंचायत के अनाधिपत्ति प्रमाण पत्र के किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य करने की अनुमति न प्रदान करने, सहित विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार व अनिश्चितकालीन हड़ताल इसका निर्णय लेने को कहा है।
पंचायत प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सभी विकास खंडों के ग्राम पंचायतों को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रधान संघ के हित की लड़ाई लड़ने हेतु आवाहन किया है जिससे सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों का भविष्य तय होगा।
उक्त प्रकरण में पंचायत प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह से वार्ता की गई तो बताया 11 जनवरी को सभी विकासखंडों में विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल किया जाएगा यदि सरकार उक्त मांगों को लेकर अपनी सहमति नहीं जताती हैं तो 12 जनवरी दिन गुरुवार को जिला अधिकारी बस्ती कार्यालय का घेराव किया जाएगा और जब तक हमारी उचित मांगों को माना नहीं जाता है तब तक कार्य बहिष्कार व चौपाल कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शामिल नहीं होगा।