Thursday, April 25, 2024
साहित्य जगत

आर्किडस स्प्रिंगस सोसाइटी में खूब धूमधाम से किया गया नववर्ष का स्वागत

चेन्नई ,एलियंस आर्किडस स्प्रिंगस सोसाइटी में इस वर्ष भी नए साल का स्वागत खूब धूमधाम से किया गया। सुंदर-सुंदर लाईटों द्वारा भव्य सजावट की गई। लोगों ने खूब सेल्फी खिंचाई। विभिन्न वस्तुओं के पंडाल एवं व्यंजनों के पंडालों की व्यवस्था कमेटी द्वारा की गई। कमेटी के सदस्यों और निवासियों ने मिलकर पूरे जोश से नए वर्ष के स्वागत के लिए तैयारियां की विभिन्न वस्तुओं के पंडाल सभी को खूब भाए।व्यंजनों का भी लोगों ने आनंद उठाया सभी की खूब बिक्री हुई ।सभी ने जी भर कर परिवार और मित्रों के साथ भरपूर आनंद उठाया इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी हुए कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना के साथ हुआ इसके बाद नृत्य, गायन, वादन , फैशन शो आदि अनेक रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को खूब लुभाया। कार्यक्रम में 12 वर्ष के एक लड़के ने की बोर्ड पर ऐसी शानदार प्रस्तुति दी कि सभी का मन मोह लिया। इन कार्यक्रमों के द्वारा सभी निवासियों को पता चलता है कि उनके बीच में किस कदर प्रतिभाशाली कलाकार भी रह रहे हैं कभी-कभी हम सब भी आवाक हुए बिना नहीं रह पाते हैं उनकी प्रतिभा को देखकर।
कार्यक्रम का आकर्षण तकरीबन 2 घंटे चलने वाला डीजे था जिसमें हर उम्र के लोगों ने दिल खोलकर भाग लिया और खुब लुत्फ़ उठाया। ठीक 12:00 बजे केक कटा और शानदार आतिशबाजी हुई सभी ने एक दूसरे को बधाई दी । नववर्ष सभी का मंगलमय हो ऐसी कामना करते हुए सभी ने विदा ली। सोसाइटी में इस तरह के कार्यक्रम एक दूसरे को आपस में जोड़ने का काम करते हैं आपसी सौहार्द एवं प्रेम बढ़ता है इस तरह के आयोजन समाज में आपसी सामंजस्य स्थापित करने में सहायक होते हैं।