Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

भारतीय स्टेट बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता समूह को कैंप लगाकर ऋण वितरित किया

बस्ती,भारतीय स्टेट बैंक बस्ती ने 26 नवंबर को बस्ती जनपद के हरैया विकास खण्ड के सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता समूहों को कैंप लगाकर ऋण वितरित किया, इस कैंप में भारतीय स्टेट बैंक के पांच शाखाओं हरैया, भदावल,केशवा पुर,नगर बाजार, व कप्तान गंज ने स्वयं सहायता समूह एवं के सी सी लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया ।

क्रेडिट कैंप का आयोजन डी सी एन आर एल एम राम दुलार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के उप महा प्रबंधक श्री निवास तुला, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष उप्पल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
आज आयोजित कैंप में 76 स्वयं सहायता समूह,18 किसान क्रेडिट कार्ड का ऋण स्वीकृत किया गया, भारतीय स्टेट बैंक की नगर बाजार शाखा में आयोजित समारोह की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती के मुख्य प्रबंधक ( साख) संजय कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया,
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव,श्रीकांत तिवारी सहित भारतीय स्टेट के पांचों शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे,
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 26 नवंबर के क्रम में आज 27 नवंबर को स्वयं सहायता समूह / किसान क्रेडिट कार्ड ऋण कैंप का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक की वाल्टर गंज और भानपुर बाबू शाखा द्वारा किया गया, किया गया,
भारतीय स्टेट बैंक की वाल्टर गंज शाखा में 140 स्वयं सहायता समूहों को आठ करोड़ चालीस लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक मनीष उप्पल और श्री कांत तिवारी रहे
भारतीय स्टेट बैंक भानपुर बाबू शाखा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर 16 किसान क्रेडिट कार्ड पर बत्तीस लाख चालीस हजार का ऋण स्वीकृत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (साख) संजय कुमार उपाध्याय रहे,