Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

सरकारी नल पर गन्ने की पत्तियां रखकर बाधित किया जल स्रोत

बस्ती। कुदरहा विकास खण्ड के अमईपार ग्राम पंचायत के उमरिया उर्फ अमिलहा गांव में स्थित इंडिया मार्का हैंड पंप का पानी ग्रामीणों को पीने को नही मिल रहा है। नल के ऊपर शेषराम पुत्र रामबहादुर ने गन्ने की सूखी पत्तियां रख दिया है। नल किसी को दिखाई नही पड़ रहा है। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के प्रदीप कुमार ने नल से अवैध कब्जा हटवाते हुये उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि यह इंडिया मार्का हैंड पंप बंजर जमीन मे है और आसपास के जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। नल से निकलने वाले पानी का मार्ग भी अवरूद्ध कर दिया गया है। इससे गांव में पेयजल की समस्या हो रही है साथ ही बंजर जमीन पर कब्जे से लोगों का मन बढ़ रहा है। बरसात के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में जो जल स्रेत है उसका भी उपयोग ग्रामीण नही कर पा रहे हैं। प्रदीप ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग किया है।