Saturday, May 4, 2024
बस्ती मण्डल

शैक्षणिक कार्यशाला में प्रतिभागियों ने तैयार किये विविध टीएलएम

बस्ती। ब्लॉक संसाधन केन्द्र हर्रैया के सभागार में शनिवार को तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला के दूसरे दिन का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा ने बताया कि शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया में टीएलएम की उपयोगिता पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषायी एवं गणितीय दक्षता विकसित करने में सहायक हो सकता है। हमारा शिक्षण भी नए तरीके का होना चाहिए। टीएलएम आधारित शिक्षण रुचिकर होने के साथ ही बोधगम्य और प्रभावी भी होता है।
टीएलएम कार्यशाला के सन्दर्भदाता नोडल शिक्षक संकुल दुखहरण प्रसाद शुक्ल, डॉ योगेश सिंह, रवीश कुमार मिश्र, अखिलेश सिंह, अमरचन्द वर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, विवेक कुमार, महेन्द्र कुमार, हरी सिंह, शोभाराम वर्मा के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने फ्लैश कार्ड का निर्माण, मुखौटा का निर्माण, संख्या कार्ड,दूर और पास के चित्र कार्ड, अंदर और बाहर के चित्र कार्ड, डाटा हैंडलिंग आदि का निर्माण करने के अलावा स्वाद की पहचान, नरम और सख्त की अवधारणा, चिड़िया आई चिड़िया आई कविता और कार्ड के माध्यम से शब्दों का निर्माण आदि गतिविधियों का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया। कार्यशाला में बीआरसी कार्यालय के राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ऋषि सिंह, राजेश कुमार, कपिल देव वर्मा, दिवाकर सिंह, संजय श्रीवास्तव, राकेश कुमार, जमुना प्रसाद ने सहयोग किया।
कार्यशाला के दौरान नरेन्द्र पाण्डेय, नीलम सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, आनन्द सिंह, मनीष पाण्डेय, अनुराग शर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, शिव प्रकाश पाण्डेय, रमेश कुमार, राजीव शुक्ल, राजेन्द्र वर्मा, मंजूरानी, शिव प्रकाश ओझा, अरुण दूबे, शशांक दूबे, निधि सिंह, जया सिंह, जितेन्द्र कुमार, दुर्गा प्रसाद, विनय कुमार, सुष्मिता यादव, सिमरन सिंह, पम्मी सिंह, प्रतिमा, विजय वर्मा, राम भवन, पूजा सिंह, विवेकानन्द श्रीवास्तव, लक्ष्मी देवी, जीतेन्द्र नाथ वरुण, पण्डित शुक्ला, प्रीती देवी, आरती गुप्ता, संध्या, गुलाम अशरफ, पुजारी वर्मा, रुक्मणि पाण्डेय, भीम शंकर मिश्र, अमरजीत यादव, भागीरथी यादव आदि उपस्थित रहे।