Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सहारा श्री समेत दस लोगों के खिलाफ खेसरहा थाने मे धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

सिद्धार्थ नगर । सहारा इंडिया के सुप्रिमो सहित अन्य 10 लोगों के खिलाफ खेसरहा थाने मे धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो गया है।संत कबीरनगर निवासी रामकिशन गौड जो कि सहारा इंडिया सहारा कार्यालय बेलौहा मे अभिकर्ता के रूप मे काम कर रहे थे ,मुकदमा दर्ज कराया है। 20 अक्टूम्बर को थाने पर दिए शिकायती पत्र के क्रम मे वादी ने लिखा कि मै बेलौहा स्थित बैंक मे 16-1-96 से कार्यरत था। मेरे साथियो मे अरविंद कुमार गुप्ता बद्री विशाल मिश्रा राकेश मिश्रा तौलन प्रसाद राम नयन यादव, चंद्रप्रकाश,गया प्रसाद त्रिपाठी,विजय चंद्र भगवती विजय राजभर,कृष्ण कांत पांडेय दिग्विजय राय देवेंद्र राय मुरलीधर गुप्ता,अर्जुन राय आदि साथी काफी दिनो से अभिकर्ता के रूप मे काम कर रहे हैं।कंपनी की योजना देखकर हम लोगो ने शुभचिंतकों सहित रिश्तेदारों का धन लाकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंक मे जमा करा दिए थे।परंतु समय से बैंक के जिम्मेदार जान बूझ कर धन वापस न करके हडप लिए हैं।जिनका समय 2-3 साल बीत गया उनको भी नही दिया जा रहा.है।जिससे हम लोगों पर काफी दबाव पड रहा है। सहारा इंडिया के प्रमुख अधिकारियों मे ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार श्रीवास्तव,बांसी रिजनल मैनेजर सुशील कुमार पांडेय, जोनल चीफ शैलेंद्र किशोर श्रीवास्तव, गोरखपुर उपनिदेशक वीके श्रीवास्तव, डीके श्रीवास्तव मुख्यालय लखनऊ, चेयरमैन सहारा क्रेडिट श्रीमान सिंह,चेयरमैन हमारा इंडिया क्रेडिट श्रीमती स्वप्ना राय,डिप्टी मैनेजर सहारा समूह ओपी श्रीवास्तव ,मैनेजिंग डायरेक्टर चेयरमैन सुव्रत राय आदि के विरुद्ध शिकायत दिए हैं। उपरोक्त के विरूद्व जान बूझ कर धन वापस न करने के खिलाफ दी गई एफआईआर मे रामकिशुन,चंद्र प्रकाश,अरविंद कुमार, विजय कुमार दिग्विजय पांडेय सहित अन्य लोगों ने शिकायत पत्र देकर थाना खेसरहा मे मुकदमा दर्ज करने की मांग की है इस संबध मे राम किशुन ने कहा कि हम लोगों के पास और कोई विकल्प नहीं बचा था।घर से निकलना दूभर हो गया है।जमा करने वाले अपने धन के लिए धमकी तक दे रहे हैं कंपनी से कहते कहते तंग हो चुके हैं