Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

राजन इंटरनेशनल एकेडमी मे रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया

बस्ती राजन इंटरनेशनल एकेडमी में प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी संयोजन में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने मिठाई खिलाकर छात्रों के राखी बाधा और छात्रों ने उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

प्राचार्य संजीव पाण्डेय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्र-छात्राओं के पर्व का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन एक धागा नहीं बल्कि विश्वास की वह मजबूत डोर जिसे तोड़ना नामुमकिन है।

एकेडमी के प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने कहा कि भारतीय संस्कृति त्योहारों का अपना एक अलग ही महत्व जिसमें भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व  रक्षाबंधन है भारतीय संस्कृति में प्रत्येक त्यौहार का अपना एक विशेष महत्व होता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्वल, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, नीशू उपाध्याय, अर्चना पटेल, मेघा के बाबू, बिजोयिनी बसक, श्वेता त्रिपाठी, यांग्मोलामा, पूना तमांग, शारिक खान, गोपाल सिंह, किरन के. लिबेस्टियन, जेरिन, दिवाकर आर, राजश्री त्रिपाठी, अम्बुज मिश्रा, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दूबे, दिलीन अशोकन, आशीन जोसे, आकृति पाण्डेय, पूनमआदि मौजूद रही।