विजयदशमी पर शस्त्र पूजन कर संघ ने दिया समरसता का संदेश
पथरा बाजार/सिद्धार्थ नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथरा बाजार में विजयादशमी का कार्यक्रम का आयोजन हुआ विभाग संघचालक रामचंद्र चौधरी जी ने कहा कि संघ वर्ष भर में कुल 6 उत्सव मनाता है विजयादशमी उनमें से एक है मनुष्य त्व ही हिंदुत्व है हिंदुत्व ही भारत का राष्ट्रीय आधार है स्वदेशी और देश भक्ति के माध्यम से ही हम बड़ी से बड़ी देश विरोधी शक्तियों को परास्त कर सकते हैं कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजक और जिला शारीरिक प्रमुख राजकुमार अग्रहरि ने संचालन करते हुए कहां कि विजयादशमी के दिन ही नागपुर में सन 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक का स्थापना हुआ आज के दिन माता दुर्गा ने महिषासुर शुंभ निशुंभ आदि राक्षसों का वध करके पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त कराया भगवान राम ने रावण का वध किया वनवासियों गिरिकंदरा वासियों कि संगठित शक्ति से रावण का संहार किए समाज की संगठित शक्ति को इस प्रकार से प्रकट करने वाला यह दिवस है इस अवसर पर मुख्य शिक्षक मनमोहन पांडे सह मुख्य शिक्षक पुनीत अग्रहरि मंडल प्रमुख घनश्याम पांडे सह मंडल प्रमुख अंकित अग्रहरि राजकुमार मोदनवाल विनोद श्रीवास्तव राजेश गौतम आलोक साहनी भाजपा बूथ अध्यक्ष सुनील अग्रहरि शिवम चौधरी सूरज चौधरी दिनेश यादव अतुल अग्रहरि ,राम प्रताप यादव, आनंद अग्रहरि,सुधीर दुबे उपस्थित रहे।