Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

उल्लास के साथ मनाया गया गुरुनानक देव जी का 553 वां प्रकाश उत्सव

सिरोपाउ से सम्मानित हुये श्रद्धालु
‘संत गुरू नानक प्रगटीया मिट्टी धुंध जग चानन हुआ’

बस्ती। शान्ति एकता के प्रतीक विश्व बंधुत्व, भाईचारा का संदेश देने वाले सिक्ख पंथ के संस्थापक गुरुनानक देव जी का 553वां प्रकाश उत्सव जन्म दिवस दस दिवसीय आयोजित कार्यक्रम मंगलवार को गुरुद्वारा गांधी नगर में श्रद्धा और ं उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
श्री गुरुग्रन्थ साहब के चरणों में कीर्तन दरबार भाई सतेन्द्र सिंह रागी जथा देहरादून उत्तराखण्ड वालों ने ‘संत गुरू नानक प्रगटीया मिट्टी धुंध जग चानन हुआ’ सुनाकर संगत का मनमोह लिया और सार वातावरण ‘ बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त एस. राजू ने अपने शुभ वचनो द्वारा गुरू नानक देव जी के उच्च आदर्शो पर चलने का आवाहन किया। उनको गुरुद्वारा की तरफ से सिरोपाउ देकर सम्मानित किया गया। बस्ती परिक्षेत्र के डी.आई.जी. आर. के. भारद्वाज ने गुरुग्रन्थ साहब के आगे आकर माथा टेका और कीर्तन दरबार का आनन्द उठाया । उन्हें भी गुरूद्वारा के तरफ से सिरोपाउ देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने शुभ वचन प्रकट करते हुए गुरु जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये इन दोनो को भी गुरूद्वारा के तरफ से सिरोपाउ देकर सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी श्री कमलेश चन्द्र जी एवं परगना अधिकारी शैलेन्द्र दूबे जी ने पधारकर गुरू घर की खुशियां प्राप्त की । इसके साथ ही तमाम गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सेवादारों एवं संभ्रान्त व्यक्तियों को सिरोपाउ देकर सम्मानित किया गया।
गुरुद्वारा साहब में वस्ती सदर के विधायक महेन्द्रनाथ यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला के साथ ही अनेक राजनीतिकदलों के नेता, समाज सेवी, पत्रकारगण एवं सैकड़ों सिक्ख संगत एवं आम जनमानस गुरूघर की खुशियां प्राप्त की और गुरु का लंगर ग्रहण किया।
सरदार प्रभूप्रीत सिंह, एवं सरदार जगवीर सिंह ने आये हुए जनमानस का धन्यवाद दिया और सभी को लख लख बधाईया दिया। अन्त में गुरूद्वारा साहब के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी प्रदीप सिंह जी ने गुरुग्रन्थ साहब के आगे अरदास प्रार्थना कर सभी के सुखद जीवन की कामना किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवादार प्रभूप्रीत सिंह, हरवंश सिंह (मुख्य सेवादार), जरदार जगबीर सिंह, रविन्द्र पाल सिंह श्याल, हरजश सिंह, सतनाम सिंह, गौरव सिंह, कुलवेन्द्र सिंह जेमस, अमर जीत सिंह, बाबू, प्रभूजोत सिंह, सर्वजीत सिंह सानू, हरदीप सिंह, हरी सिंह बब्लू, अमृतपाल सिंह श्सनमश्, जगदीश शुक्ला सिंह, त्रिलोचन सिंह, अमरदीप सिंह, मनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, रविन्द्र पाल सिंह पाल, गंगाराम गौतम, राजेन्द्र सिंह काका, सतपाल सिंह, मान सिंह, हर भजन सिंह, जसवन्त सिंह आदि शामिल रहे।