Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

नवागत बच्चों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया

बस्ती। नवीन सत्र प्रारम्भ के प्रथम दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार की मंशा के मुताबिक नए प्रवेश वाले बच्चों का स्वागत विभिन्न विद्यालयों में गुरुजनों ने विभिन्न प्रकार से किया और उन बच्चों का हौसला बढ़ाया, इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द के पर्यवेक्षण में दुबौलिया विकास क्षेत्र में नव प्रवेशिय बच्चों का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में नव प्रवेशिय बच्चों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सेवित ग्राम के शतप्रतिशत बच्चों के प्रवेश के प्रवेश के लिए अभिभावकों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है,ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा और विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रहलाद का भी सहयोग लिया जा रहा है, प्रधानाध्यपक घनश्याम पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए अभिभावकों के साथ साथ आसपास के कक्षा पाँच तक के विद्यालयों से भी संपर्क किया जा रहा है, आभा सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के रसोइया के माध्यम से भी गाँव के बच्चों को विद्यालय में दाखिला करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया है, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, मानसी सिंह, साक्षी, कन्हैया, सरिता, कमला, विमला आदि लोग मौजूद रहे।