Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

इनरव्हील द्वारा गरबा डांडिया नाइट का आयोजन

बस्ती।सामाजिक संस्था इनर व्हील ने स्टेशन रोड स्थित सिद्धि विनायक मैरिज हॉल में डांडिया नाइट का आयोजन किया।

नवरात्रि के होते ही देश भर में गरबा डांडिया रंग चारों ओर बिखरने लगता है ।
ख़ूबसूरत पोशाक और डांडिया की खनक ने गरबा में चार चाँद लगा दिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और गणेश वंदना से शुरुआत की गई
जिसमें लोगों ने बहूत ही जोश के साथ डांडिया एवं गरबा नृत्य खेल कर माहौल को और भी ख़ुशनुमा बना दिया इस अवसर पर विभिन्न है प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें गेम लकी ड्रॉ आदि ।विजयी प्रतिभागियों को उस पुरस्कृत किया गया ।सेल्फी प्वाइंट में भी भीज़बरदस्त भीड़ देखी गई ।
क्लब की सदस्य कला अग्रवाल जी ने ज़बरदस्त एंकरिंग से सबका मन मोह लिया। सब ने जमकर डांडिया गरबा किया ।
थाना अध्यक्ष श्रीमती भगवती पांडे जी ने कार्यक्रम की सराहना की । क्लब अध्यक्ष श्रीमती दीपा खंडेलवाल जी ने कहा कहा कि नवरात्रि में गरबा खेल कर माँकी आराधनाकी परंपरा रही है कहा कि देश के कोने कोने में डांडिया का आयोजन किया जाता है और गरबा डांडिया को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए उनके महत्व पर प्रकाश डाला

कार्यक्रम के दौरान सेक्रटरी पारुल टिबडेवाल कोषाध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने आईएसओ कृष्णा गोयल एडिटर रिंकी सावलानी आशा अग्रवाल , , तुलिका अग्रवाल, कमल गाड़ियां,सविता बथवाल, चंदा मातनहेलिया, सुजाता गिरोत्रा, सरितारुंगटा , कुसुम अग्रवाल ,साधना गोयल ,आस्था अग्रवाल नीतू अरोरा ,आभा अग्रवाल ममता जायसवाल, प्रीती खंडेलवाल ,प्रीता खंडेलवाल ,रीना खंडेलवाल ,सविता डिडवानिया, उमा अग्रवाल, आभा सिंह , सुमन तुलस्यान ये आदि उपस्थित रहें ।